सपा प्रत्याशी व उनके 70-80 समर्थकों के खिलाफ मुकदमा,जानिए क्या है मामला?

सपा प्रत्याशी व उनके 70-80 समर्थकों के खिलाफ मुकदमा,जानिए क्या है मामला?

अमरोहा। सपा प्रत्याशी मौलाना जावेग आब्दी व उनके 70-80 समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उनकी जनसभा स्थल के पास बगैर अनुमति खड़े मिले चार वाहन भी सीज किए गए है। जिनमें प्रचार सामग्री बरामद हुई है। सोमवार शाम सपा प्रत्याशी मौलाना जावेद आब्दी नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के गांव बांसखेड़ी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। यहां बैंक के पास उनकी जनसभा चल रही थी। यहां पर सपा के झंडा लगे कई वाहन खड़े थे। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी-एसडीएम इंद्र नंदन सिंह सूचना मिली कि जनसभा स्थल के पास कई वाहन खड़े हैं जिनके पास अनुमति नहीं है। सूचना मिलने पर उन्होंने फ्लाइंग स्कवाड टीम मौके पर भेजा। टीम प्रभारी नफीस अहमद मौके पर पहुंच गए। टीम प्रभारी ने वहां खड़े वाहनों की तलाशी लेना चाही तो सपाई विरोध करने लगे। वाहनों की अनुमति मांगी तो उनके पास अनुमति नहीं मिली। वाहनों की तलाशी ली गई तो उनमें प्रचार सामग्री मिली। जिसमें झंडे, टोपी, बैनर व पंपलेट थे। इस पर टीम प्रभारी ने चारों वाहनों को सीज कर दिया तथा थाने ले आए। देर शाम नफीस अहमद की तहरीर पर नौगावां सादात थाने में सपा प्रत्याशी मौलाना जावेद आब्दी व उनके 70-80 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ अचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज की गई। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। 

Post a Comment

0 Comments