दवा व्यापारियों ने ई-फार्मेसी का किया विरोध

जौनपुर। केमिस्ट एंड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन जौनपुर ने बैठक करके गैर कानूनी तरीके से चल रही ई-फार्मेसी का विरोध किया। संगठन ने कहा कि ई-फार्मेसी की आड़ में कंपनियां नकली तथा नशीली दवाओं का कारोबार कर रही हैं। संगठन ने आम उपभोक्ताओं को आगाह किया कि आनलाइन दवाओं से बचें, क्योंकि आनलाइन दवा रख-रखाव के मानक पर खरी नहीं उतरती। संगठन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग किया कि गैरकानूनी तरीके से चल रही आनलाइन कंपनियों पर रोक लगायी जाय। संगठन के महामंत्री राजेन्द्र निगम ने कहा कि अगर सरकार ई-फार्मेसी को कानूनी मान्यता देती है तो छोटे दवा व्यवसाइयों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जायेगा। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष अमित मौर्या ने किया। इस अवसर पर चेयरमैन महेन्द्र गुप्ता, संयोजक दिलीप गुप्ता, इरफान अहमद, भूपेंद्र सिंह, रितेश श्रीवास्तव, सुभाष मौर्या, सुनील चौरसिया, दिलीप जायसवाल, धु्रव जायसवाल समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments