कांग्रेसियों ने रोकी स्मृति ईरानी की गाड़ी, दिखाया काला झंडा, दी चूड़ियां

कांग्रेसियों ने रोकी स्मृति ईरानी की गाड़ी, दिखाया काला झंडा, दी चूड़ियां
हसन आरिफ़ जाफ़री
वाराणसी। कमिश्नरी सभागार में किसान बिल पर बोलने के बाद शाहंशाहपुर सब्ज़ी अनुसन्धान केंद्र के लिए रवाना हो रही केंद्रीय मंत्री को यूथ कांग्रेस के विरोध का सामना करना पड़ा। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सरिता पटेल के नेतृत्व में पहले कमिश्नरी के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया और जब वहां से स्मृति ईरानी निकलने लगीं तो उनकी गाड़ी के सामने आकर उन्हें काले झंडे दिखाए और उनकी गाड़ी में चूड़ियां फेंकी।
इस दौरान स्मृति ईरानी महिला नेत्री को कोरोना की गाइडलाइन समझाते और मास्क देते दिखी। 
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के वाराणसी पहुँचते ही उनका विरोध शुरू हो गया है। पहले सपा और अब यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने स्मृति ईरानी को काले झंडे दिखाए और गाड़ी में चूड़ियां फेंकी। 
इस सम्बन्ध में यूथ कांग्रेस की नेता सरिता पटेल ने कहा कि हाथरस की घटना पर स्मृति ईरानी चुप हैं जबकि उन्होंने कांग्रेस की सरकार में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद चूड़ियाँ पूर्व प्रधानमंत्री को भेजा था।  इसलिए आज हमने उनकी प्रदेश सरकार की नाकामियों पर उन्हें चूड़ी दी है क्योंकि हम सब ये समझते थे कि वो एक महिला हैं और महिला का दर्द समझती हैं लेकिन उन्होंने भी इस मुद्दे पर नहीं बोला है।

Post a Comment

0 Comments