कुटीर पीजी कालेज में महिला सुरक्षा व सम्मान को लेकर कराटे प्रशिक्षण कैम्प की हुई शुरूआत

पराऊगंज, जौनपुर। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशानुरूप पूरे प्रदेश में चल रहे महिला सुरक्षा अभियान के तहत कुटीर पीजी कालेज चक्के में मिशन शक्ति कार्यक्रम की शुरूआत हुई। महिला सुरक्षा एवं सम्मान महाभियान नामक यह कार्यक्रम महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, रोवर्स रेंजर्स और शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा गैर शैक्षणिक कार्यक्रम के तहत संचालित किया गया है जिसके अन्तर्गत 7 दिवसीय कराटे प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। 7 दिवसीय कराटे कैंप में छात्राओं की प्रशिक्षण हेतु कराटे प्रशिक्षक श्रद्धा दीक्षित व रोमी कुमारी के प्रशिक्षण में छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कैंप को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर डा. रमेशमणि त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान में महिला सुरक्षा एक गंभीर विषय है जिसके निमित्त महाविद्यालय की छात्राओं को समुचित सुरक्षा हेतु स्वरक्षण तकनीक सीखनी चाहिए। इसी क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. श्रीनिवास तिवारी ने कहा कि महिलाओं एवं बच्चियों द्वारा सीखा गया प्रशिक्षण उन्हें आत्मबल प्रदान करेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक डा. राघवेन्द्र पांडेय ने कहा कि हमारे प्रदेश की बेटियों में आत्मसम्मान भरा पड़ा है। केवल उन्हें उचित मार्गदर्शन और प्रशिक्षण द्वारा निखारना है जिससे बेटियां अपने आपको सुरक्षित महसूस करें। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक पूनम सिंह, महाविद्यालय के शिक्षक और पत्रकार पंकज मिश्रा, डा. अनुज शुक्ला, कृष्ण प्रताप दूबे, शालिनी दूबे, अनुश्री सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments