मैराथन दौड़ः मतदाताओं की जागरूकता के लिये दौड़ा मल्हनी

जौनपुर। स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत मतदाता जागरूकता मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश ने मैराथन को करंजाकला बाजार से मल्हनी बाजार तक 5 किलोमीटर की दौड़ के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य अतिथि राम प्रकाश ने 3 नवम्बर को मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में अधिक से अधिक मतदान की अपील किया। उन्होंने कहा कि इंसान को जिंदगी में ज्यादा मेहनत करनी चाहिए। सफलता के लिए समय के साथ प्रेक्टिस जरूरी है। उम्र का सही और समय का भरपूर आनंद लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि 3 नवम्बर को सभी काम छोड़कर मतदान केन्द्र पर मतदाता मास्क लगाकर आयें तथा सोशल डिस्टेन्सिंग पालन करते हुए शत् प्रतिशत मतदान करें। युवाओं ने दौड़ लगाकर निर्वाचन साक्षरता व मतदान करने के लिए सभी को संदेश दिया। मैराथन में 80 वर्षीय शिवमूरत का दौड़ना आकर्षक का केन्द्र रहा जिससे अन्य लोगों को प्रेरणा मिली। विजेताओं को लायन्स क्लब मेन द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया जिसमें प्रथम अवधेश पाल, द्वितीय अर्जुन कुमार, तृतीय संदीप यादव को कप प्रदान करते हुये त्रिभुवन पाल, विवेक, लालू पाल, अवनीश यादव व दिनेश यादव को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सै. मोहम्मद मुस्तफा ने किया। अन्त मंे लायन्स क्लब अध्यक्ष सोना बैंकर ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी नसरीन बानो, लायनेस अध्यक्ष प्रीति गुप्ता, डा. विवेक जौहरी, अनिल गुप्ता ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी करंजाकला वीरभानु सिंह, थानाध्यक्ष सरायख्वाजा सुधीर आर्या, राजेश यादव, मोहम्मद खालिद, राकेश कुमार, अभिषेक बैंकर, आकाश, अनीता मिश्रा, नवनीत सिंह, चन्द्रसेन आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments