सपा विधायक नफ़ीस अहमद ने बसपा सुप्रीमो पर निकाली भड़ास , कह डाली ये बड़ी बात

सपा विधायक नफ़ीस अहमद ने बसपा सुप्रीमो पर निकाली भड़ास ,कह डाली ये बड़ी बात
आरिफ़ हुसैनी
जौनपुर । आजमगढ़ जनपद के सपा विधायक नफीस अहमद ने आज नगर स्थित यूपी के वरिष्ठ पत्रकार नासिर खान के आवास पर मीडिया से बात करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी में सिर्फ लक्ष्मी की पूजा होती है , ऐसे में बहुजन समाज पार्टी अब खत्म हो चुकी है । 
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी जाति धर्म समुदाय को लेकर चलने वाली पार्टी है , नफीस अहमद ने कहा कि समाजवादी विचारधारा कभी खत्म होने वाली नहीं है यह बसपा सुप्रीमो की भूल है कि वह अगर भाजपा को समर्थन कर देंगी तो समाजवादी पार्टी खत्म हो जाएगी ऐसा नहीं है समाजवादी पार्टी एक विचारधारा है जो कभी खत्म नहीं होगी ।
मल्हनी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी लकी यादव के समर्थन में पिछले 2 दिनों से जौनपुर में डेरा डाले सपा विधायक नफीस अहमद मल्हनी विधानसभा में अल्पसंख्यक समुदाय को एकजुट करने में लगे हुए हैं । 
उन्होंने दावा किया कि मल्हनी का चुनाव समाजवादी पार्टी रिकॉर्ड मतों से जीतने जा रही है नफीस अहमद ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता अब भाजपा के झूठे वादे और अहंकार को बखूबी जान गई है , ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मतदान कर इसका बदला लेगी ।
उन्होंने कहा कि यूपी में गुंडाराज और अपराध अपने चरम सीमा पर पहुंच गया है । अपराधी खुलेआम सरकार की शह पर वारदात को अंजाम दे रहे हैं ऐसे में यूपी के लोग अपने को महफूज नहीं समझ रहे हैं । यूपी में महिलाओं के साथ अत्याचार जुल्म की पराकाष्ठा पार हो चुकी है , और सरकार इसे आंख बंद कर देख रही है साथ ही अपराधियों को बचाने के लिए सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है । जिससे आम लोग उत्तर प्रदेश से दूसरे प्रदेशों में पलायन को मजबूर हो गए हैं । बिहार चुनाव पर नफीस अहमद ने कहा कि बिहार में महागठबंधन कि सरकार बनने जा रही है वहां की जनता भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के जंगलराज से ऊब चुकी है ।

Post a Comment

0 Comments