कंडुवा रोग से नष्ट हो रहीं धान की फसलें

थानागद्दी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा छतरीपुर सहित आस-पास के इलाकों में अच्छी वर्षा के कारण धान की खेती अच्छी देखने को मिली रही है लेकिन धान की फसल में लगा कंडुवा नामक रोग किसानों की मुश्किलें बढ़ा दिया। यह रोग धान की बालियों में हल्दी के समान होता है। बालियों में लगे दानों को काला राख में परिवर्तित कर देता है जिससे किसानों की पैदावार एकदम घट जाती है। इस बाबत पूछे जाने पर छतरीपुर के किसान मैन बहादुर सिंह, शिवधारी यादव, रामकृष्ण, मनोज कुमार, शोभनाथ सहित अन्य किसानों ने बताया उनकी फसलों में कंडुवा रोग पूरी तरह फैल गया है। ऐसे में उनकी समस्या जटिल हो गई है जिससे काफी नुकसान हो रहा है।

Post a Comment

0 Comments