केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ डाककर्मियों ने किया धरना-प्रदर्शन

जौनपुर। केन्द्रीय महासंघ के आह्वान पर मंगलवार को केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों और बोनस अभी तक भुगतान न किए जाने के कारण प्रधान डाकघर के मुख्य द्वार पर डाककर्मियों ने धरना-प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार की नीतियों के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया। कर्मचारियों ने धरनास्थल पर सभाजीत पाल अध्यक्ष अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ की अध्यक्षता में सभा किया जहां मंडलीय सचिव राम उजागीर यादव ने कर्मचारी हितों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये कर्मचारी विरोधी नीतियों की जमकर आलोचना किया। साथ ही मांग किया कि केंद्र सरकार कर्मचारियों का बोनस तुरंत भुगतान आदेश जारी करें, अन्यथा हम भविष्य में एक बड़े आंदोलन की तरफ बढ़ेंगे। सभा में हरिशंकर यादव मंडलीय सचिव पी 4, राजेश सिंह मंडलीय सचिव ग्रामीण डाक सेवक, श्रीप्रकाश गुप्त, हीरा लाल यादव, नागेश्वर प्रसाद, रामकुमार यादव, ऋषिकेश चौहान, शकील अहमद, राकेश त्रिपाठी, सत्य प्रकाश मिश्रा, सदानंद मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments