अल्पसंख्यकों के पिछड़ेपन का कारण शिक्षा से दूरी डा.तारिक शेख

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय तहसील से सटे ग्राम बैरकडीह में एक शाम गंगा जमुनी तहजीब के नाम मुशायरा हुआ जहां मुख्य अतिथि के रूप में दुर्गा प्रताप सिंह प्रतापगढ़ उपस्थित रहे। डा. आफताब मुजाहिद आजमी के संरक्षकत्व में आयोजित कार्यक्रम का संचालन साकिब आजमी ने किया। अंतरराष्ट्रीय शायर जावेद सुल्तानपुरी के नाम यह मुशायरा हुआ जहां दर्जनों शायरों ने हिस्सा लिया जहां यदिर असमी, रफीक फूलपुरी, आफताब मुजाहिद, मुशायरे के संयोजक शायर ज्यादा आजमी उपस्थित रहे। मुशायरे की अध्यक्षता कर रहे डा. तारिक बदरूद्दीन शेख डायरेक्टर सिटी नर्सिंग होम ने अपने सदरती खुतबे में मजमे को खेताब करते हुए नयी पीढ़ी में शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि इंसानी जिंदगी बिना शिक्षा के अंधेरी व अधूरी है। शिक्षा से वंचित इंसान हमेशा खुद को नर्वस महसूस करता है, इसलिए आपलोग अपने बच्चों के शिक्षा पर ध्यान दे। उन्होंने नीट परीक्षा में पास हुए जनपद सहित पूरे प्रदेश के सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुये उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में हम सब शिक्षा पर विशेष ध्यान देंगे। सम्मेलन के समापन पर संयोजक ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments