खड़े ट्रक में बाइक भिड़ने से एसएसबी जवान की मौत,दो जख्‍मी

खड़े ट्रक में बाइक भिड़ने से एसएसबी जवान की मौत,दो जख्‍मी

प्रयागराज। जिले के शंकरगढ़ थानाक्षेत्र में नारीबारी पुलिस चौकी के पास बुधवार सुबह रीवा की ओर से आ रही बाइक हाईवे पर खड़े खराब ट्रक से जा भिड़ी। टक्‍कर इतनी तेज की बाइक सवार छिटककर दूर गिरे। हादसे में रीवा निवासी एसएसबी के जवान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्‍य दो लोग जख्‍मी हो गए।

हाईवे पर दो दिन से खड़ा है खराब ट्रक

सूचना पर नारीबारी चौकी प्रभारी जगदीश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों को निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया। उधर हादसे की खबर एसएसबी जवान के घर पहुंची तो कोहराम मच गया। रोते कलपते घरवाले घटनास्‍थल पर पहुंचे। घर वाले दो दिन से हाईवे पर खड़े खराब ट्रक को न हटाए से नाराज थे। इसको लेकर स्‍वजनों ने सड़क जाम करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्‍हें समझाबुझाकर शांत कराया।

भाई को पूना के लिए ट्रेन पकड़वाने आ रहा था प्रवीण

बुधवार सुबह प्रवीण तिवारी (30) पुत्र जनार्दन तिवारी निवासी कोर्ट थाना नईगढ़ी जिला रीवा मध्य प्रदेश एसएसबी का जवान था। वह इन दिनों छुटटी पर घर आया था। बुधवार भोर में वह अपने भाई राजेश तिवारी (38) व राजेंद्र प्रसाद पुत्र बनवारी द्विवेदी निवासी पटना थाना बैकुंठपुर जिला रीवा मध्य प्रदेश के साथ बाइक से प्रयागराज आ रहा था। प्रवीण अपने बड़े भाई राजेश को पूना के लिए ट्रेन पकड़वाने आ रहा था। इसलिए साथ बहनोई राजेंद्र प्रसाद को भी ले लिया। ताकि संगम स्‍नान करके साथ लौट आएंगे। लेकिन नारीबारी पुलिस चौकी के पास उनकी बाइक हाईवे पर खड़े ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में प्रवीण की मौके पर मौत हो गई। जबकि राजेंद्र और राजेश जख्‍मी हैं।

Post a Comment

0 Comments