मल्हनी चुनाव में मतदान नही करेगे इस गाँव के लोग , जानिए क्या है मांग

मल्हनी चुनाव में मतदान नही करेगे इस गाँव के लोग , जानिए क्या है मांग
जौनपुर । जिले से बड़ी खबर जहां एक ओर मल्हनी उपचुनाव अपने चरम पर है और 3 नवम्बर को मल्हनी विधानसभा में मतदान होना है । वहीं मल्हनी विधानसभा के कुलहना मऊ ग्राम के दलित वोटरों ने इस बार उपचुनाव में किसी भी प्रत्याशी को वोट ना करने का मन बनाया है । ग्राम वासियों का साफ कहना है जब तक हम सभी ग्रामवासी लोगों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनेगा हम किसी प्रत्याशी को अपना मत नहीं देंगे । आपको बता दें कि कुलहना मऊ गांव में लगभग 5000 दलित वोटर हैं जो मल्हनी उपचुनाव में किसी भी प्रत्याशी के जीत और हार का निर्णायक फैसला करने के लिए काफी हैं ग्राम वासियों का कहना है यहां के राजनेताओं की उदासीनता से हमारे बच्चे पढ़ लिख कर भी बेरोजगार हैं । सरकार द्वारा तमाम चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हम तक नहीं पहुंच पा रहा है । राजनीतिक द्वेष के कारण हम लोगों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा है जो कि 2014 तक हम लोगों का जाति प्रमाण पत्र बनता चला आ रहा था इस बार सभी ग्राम वासियों ने तय किया है कि मल्हनी उपचुनाव में सभी ग्रामवासी किसी भी प्रत्याशी के झूठे वादे में नहीं आएंगे ना ही हम सभी ग्रामवासी किसी भी पार्टी के प्रत्याशी को अपना मत देंगे।

Post a Comment

0 Comments