जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल विधानसभा मल्हनी के उपचुनाव में परिषदीय अध्यापकों की ड्यूटी मतदान अधिकारी तृतीय पर लगाए जाने पर अपर जिलाधिकारी से मिलकर नाराजगी व्यक्त किया। साथ ही कहा कि अभी तक मतदान अधिकारी तृतीय पर चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की ड्यूटी लगती रही है। इस संदर्भ में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को दिया। प्रतिनिधिमण्डल में जिला मंत्री डा. भानु प्रताप राव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी, बक्सा ब्लाक अध्यक्ष डा. विजय प्रकाश यादव, सच्चिदानंद यादव, मीडिया प्रभारी अखिलेश यादव सहित तमाम शिक्षक शामिल रहे।
0 Comments