राज्यपाल करेंगीं वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण

राज्यपाल करेंगीं वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण

विश्वविद्यालय में कार्यक्रम की तैयारियां पूरी

जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण राज भवन लखनऊ से शनिवार को कुलाधिपति एवं प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ऑनलाइन करेंगी। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित मूर्ति अनावरण कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास विश्वविद्यालय में शुक्रवार को हुआ। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यह कार्यक्रम शनिवार को प्रातः 10 से 11:15 बजे तक ऑनलाइन होगा।
विश्वविद्यालय परिसर में सरस्वती सदन के प्रांगन में सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति लगाई गई है। कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने बताया कि मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के पश्चात शनिवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शिक्षकों एवं कर्मचारियों को परिसर के मुक्तांगन में अपराहन एक बजे शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि समस्त कर्मचारी शिक्षक एवं अधिकारी कोविड-19 के संबंध में दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक सेविकाओं द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा।
इस अवसर पर वि वि के आचार्य मानस पांडेय, वी डी शर्मा, अविनाश पाथर्डीकर, देवराज सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता अजय द्विवेदी, कुलानुशासक डॉ संतोष कुमार, डॉ सुरजीत यादव, चीफ वार्डन डॉ राज कुमार, राष्टीय सेवा योजना समन्वयक डॉ राकेश यादव, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, प्रशांत यादव, विशेष कार्याधिकारी डॉ के एस तोमर, सहायक कुलसचिव अजीत कुमार सिंह एवं बबिता आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments