केबीसी शो के खिलाफ अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने दी तहरीर,जानिए क्या है मामला?

केबीसी शो के खिलाफ अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने दी तहरीर,जानिए क्या है मामला?

लखनऊ। हजरतगंज कोतवाली में शनिवार को कौन बनेगा करोड़पति शो के खिलाफ अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि कुमार त्रिवेदी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि 30 अक्टूबर को सोनी एंटरटेनमेंट चैनल में दिखाए जाने वाले शो कौन बनेगा करोड़पति में एक अनावश्यक प्रश्न मनुस्मृति को जलाए जाने के बारे में पूछा गया। यह बेहद आपत्तिजनक है और समाज में जातिगत मतभेद फैलाने वाला व सम्पूर्ण भारत में हिन्दू समाज को आपस में संघर्ष के लिए भड़काने वाला है। तहरीर के मुताबिक अखिल भारत हिन्दू महासभा को कौन बनेगा करोड़पति के शो में  प्रश्न की जानकारी दैनिक जागरण के वरिष्ठ संवाददाता ऋषि मिश्र के फेसबुक और ट्विटर वाल से प्राप्त हुई है। महासभा ने इस मामले में सोनी इंटरटेनमेंट चैनल, उसके मालिक व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर हजरतगंज अंजनी कुमार पांडेय के मुताबिक मामले की छानबीन की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments