घर में घुसकर महिला पर हमला करने वाले आठ आरोपित पर मुकदमा
यह घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव फत्तेहपुर अब्बू की है। गांव में रहने वाले नजाकत अली व फुरकान के परिवारों में रंजिश चली आ रही है। शुक्रवार शाम दोनों पक्ष आमने सामने आ गए थे। उस समय तो ग्रामीणों ने मामला शांत करा दिया था, लेकिन बाद में फुरकान ने अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर नजाकत के घर हमला कर दिया था। घर में तोड़फोड़ की थी तथा उसकी पत्नी यासमीन के साथ मारपीट की थी। जान से मारने की धमकी दी थी। भीड़ जमा होने पर हमलावर फरार हो गए थे। घायल यासमीन का उपचार सरकारी अस्पताल में चल रहा है। रविवार को पुलिस ने इस मामले में नजाकत की तहरीर पर सूफी, फुरकान, आकिल, कामिल, छोटे, जुल्फेकार, नोशाद व मोबिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि आरोपितों को जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा
0 Comments