मल्हनी उपचुनाव में सपा ने बनायी ऐसी रणनीति की विपक्षी ख़ैमे में मच गई खलबली

मल्हनी उपचुनाव में सपा ने बनायी ऐसी रणनीति की विपक्षी ख़ैमे में मच गई खलबली
जौनपुर । समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि पिछले दिनों राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जितने भी कार्यक्रम हुए चाहे वह तहसील स्तरीय धरना रहा हो चाहे वह कल का सत्याग्रह मौन व्रत रहा हो इन सभी कार्यक्रमों को सभी जनप्रतिनिधियों का पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयोग मिला और यह कार्यक्रम सफल हुआ इसके लिए जिला संगठन आप सभी का धन्यवाद ज्ञापित करता है जिला अध्यक्ष ने कहा कि मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र में पढ़ने वाली तमाम विधानसभाओं में  पूर्व सांसद तूफानी सरोज जी के नेतृत्व में जितने भी कार्यक्रम हुए बड़े ही सराहनीय है समाजवादी पार्टी ने  उत्तर प्रदेश में हो रहे बेटियों के साथ हैवानियत किसानों की समस्याएं बेरोजगारी कानून व्यवस्था को लेकर के जो भी प्रदर्शन किया  और सराहनीय रहा और जनता के बीच में यह संदेश देने में समाजवादी पार्टी सफल हुई कि समाजवादी पार्टी ही जनता की सच्ची हितैषी उन्होंने आगे कहा कि अब हमारे सामने मल्हनी विधानसभा का चुनाव चुनौती के रूप में है और इस चुनौती को स्वीकार करते हुए हम पुनः मल्हनी उपचुनाव में सपा का परचम लहराएंगे हमारे तमाम बूथ व सेक्टर के सदस्य व प्रभारी हमारे सभी जनप्रतिनिधि वरिष्ठ नेता पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण को विधानसभा में  उनकी योग्यता अनुसार उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जाएगी और मुझे विश्वास है कि हमारे सारे समाजवादी साथी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे तो निश्चित रूप से मल्हनी उपचुनाव को हम पुनः जीतकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष को तोहफे के रुप में देंगे! बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता लल्लन प्रसाद यादव पूर्व एमएलसी, पूर्व सांसद तूफानी सरोज ,पूर्व मंत्री डॉक्टर के पी यादव ,जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ अवधनाथ पाल आदि सहित समस्त लोगों ने अपने संबोधन में उपचुनाव की जिम्मेदारी को पूरी तरह से निर्वहन करने का संकल्प दोहराया ।
अंत में मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव दुबे के असामयिक निधन वरिष्ठ नेता बांके लाल शर्मा जी की धर्मपत्नी और जिया लाल विश्वकर्मा जी की माता जी के देहांत पर मौन व्रत रखकर मृतक आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल जिला उपाध्यक्ष शकील अहमद , पप्पू रघुवंशी , अनवारुल हक गुड्डू , रमापति यादव ,पूनम मौर्या ,यशवंत यादव डॉ जितेंद्र कुमार यादव लालचंद यादव लाली आरिफ हबीब रत्नाकर चौबे,शाहनवाज खान शेखू,मनोज मौर्य लाल मोहम्मद राईनी मालती निषाद शबनम नाज शिवजीत यादव भानु मौर्य गुड्डू सोनकर राकेश यादव संघर्ष यादव डॉक्टर सरफराज कमालुद्दीन अंसारी  चंद्र प्रकाश मिश्र जयप्रकाश प्रिंसु , दीपक गोस्वामी गजराज यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे
संचालन ज़िला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।

Post a Comment

0 Comments