10 नवम्बर को होगा फैसला, समर्थक अपने प्रत्याशी को बता रहे विजयी

जौनपुर। विधायक पारसनाथ यादव के निधन के चलते जनपद के मल्हनी विधानसभा में मंगलवार को हुये उपचुनाव में 16 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद हो गया जिसका फैसला आगामी 10 नवम्बर को होगा। जिलाधिकारी दिनेश सिंह एवं आरक्षी अधीक्षक राजकरन नैयर सहित तमाम प्रेक्षकों, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की देख-रेख में हुये उपचुनाव के बाबत 3 लाख 65 हजार से अधिक मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना था। किसी का नाम मतदाता सूची में नाम न रहने तो किसी के बाहर रहने से काफी लोग मतदान करने से वंचित रह गये। फिलहाल काफी दुरूस्त व्यवस्था के बीच मल्हनी विस उपचुनाव सकुशल सम्पन्न हो गया। कुछ मतदान केन्द्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी आयी लेकिन कुछ ही देर में सब कुछ सही हो गया। जिन लोगों के भाग्य ईवीएम में कैद हुये हैं, उनमें यहां से विधायक रहे स्व. पारसनाथ यादव के पुत्र लकी यादव सपा, धनंजय सिंह निर्दल, मनोज सिंह भाजपा, राकेश मिश्र कांग्रेस सहित तमाम प्रत्याशी हैं। चुनाव के बाबत कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 238 रही है जहां 554 मतदेय स्थल बनाये गये थे। मतदान के लिये कुल बैलेट यूनिट 1108, कण्ट्रोल यूनिट 554 एवं वीवीपैट 554 रही जिसकी देख-रेख के लिये 6 जोनल एवं 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहे। मतदान के बाद सभी ईवीएम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नवीन कृषि मण्डल समिति परिसर शीतला चौकियां धाम में बने स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया जिसकी सुरक्षा के लिये कड़े पहरे भी लगाये गये। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चला जिसके बाद सभी प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा अपने उम्मीदवार को अपने गणित से जीत-हार का अन्तर बनाया जाने लगा। फिलहाल सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया जिसका फैसला आगामी 10 नवम्बर को होगा।

Post a Comment

0 Comments