नहीं रुक रहा साइबर अपराध,पीएसी जवान के खाते से पार किए 1.20 लाख रुपये,दर्ज कराई शिकायत

नहीं रुक रहा साइबर अपराध,पीएसी जवान के खाते से पार किए 1.20 लाख रुपये,दर्ज कराई शिकायत

कानपुर। महाराजपुर निवासी पीएसी जवान घनश्याम के मुताबिक उनके एसबीआई खाते पर क्रेडिट कार्ड जारी हुआ था। लेकिन इस्तेमाल न होने के कारण लगातार कुछ चार्ज कट रहा था। इसीलिए उन्होंने कार्ड बन्द कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। 19 सितंबर को अनजान नम्बर से फोन करके एक शख्स ने खुद को बैंककर्मी बताते हुए कार्ड बंद करने और चार्ज का पैसा रिफंड कराने का झांसा दिया। उस वक्त मोबाइल फोन घनश्याम की बेटी के पास था। बेटी ने झांसे में आकर उस शख्स को कार्ड की पूरी जानकारी दे दी। इसके बाद खाते से 1.20 लाख रुपये कट गए।

तुरंत उन्होंने साइबर सेल पहुंचकर शिकायत की तो 78 हजार रुपये वापस खाते में आ गए। लेकिन 42 हजार रुपये नहीं मिले। साइबर क्राइम थाना प्रभारी जगदीश यादव ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है।


Post a Comment

0 Comments