दहेज के ल‍िए व‍िवाह‍िता का जबरन कराया गर्भपात,12 पर मुकदमा दर्ज

दहेज के ल‍िए व‍िवाह‍िता का जबरन कराया गर्भपात,12 पर मुकदमा दर्ज

अमरोहा। दहेज के लिए ससुरालियों ने विवाहिता को प्रताड़ित किया। मारपीट कर गर्भपात भी करा दिया। ससुराल वाले बीमार हालत में विवाहिता को मायके में छोड़कर फरार हो गए। पीड़िता ‌के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शिक्षक पति और कमिश्नरी से रिटायर्ड बाबू ससुर सहित 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जयओम नगर निवासी डॉ रमेशचंद की बेटी डॉली उर्फ प्रीति की शादी 27 फरवरी 2020 को मुरादाबाद के गांव गुरेर की मिलक निवासी शिक्षक सूर्य प्रकाश सिंह के साथ हुई थी। लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल वाले प्रीति उर्फ डॉली को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। आरोप लगाया है कि पति सूर्य प्रकाश सिंह का अन्य दो युवतियों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसका विरोध करने पर वह शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। दहेज में मुरादाबाद में एक प्लॉट और लग्जरी कार की डिमांड की। खाना न देकर विवाहिता को भूखा रखकर मारने की कोशिश करने लगे। दूसरी शादी करने की धमकी देते थे। इसी बीच विवाहिता गर्भवती हो गई, लेकिन पति और उसके स्वजनों ने गर्भपात करा दिया। तबीयत बिगड़ने पर चार जुलाई को ससुराल वाले प्रीति को उसके मायके में छोड़कर भाग निकले। इसके बाद पिता ने उसका इलाज कराया। तभी से विवाहिता अपने मायके में रह रही है। 16 नवंबर को फिर ससुराल वाले अमरोहा पहुंचे और मारपीट करने लगे। तहरीर वापस नहीं लेने पर जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित पिता ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति सूर्य प्रकाश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, सुनहरी देवी, अजब सिंह, समर सिंह, पूनम, सुभाष, अर्जुन, शशिबाला और तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 


Post a Comment

0 Comments