खेत की जुताई के दौरान खजाना म‍िलने का स‍िलस‍िला जारी,चांदी के 18 सिक्के और 270 ग्राम आभूषण और बरामद

खेत की जुताई के दौरान खजाना म‍िलने का स‍िलस‍िला जारी,चांदी के 18 सिक्के और 270 ग्राम आभूषण और बरामद

अमरोहा। ज‍िले के रहरा थाना क्षेत्र के गंगेश्वरी निवासी किसान के खेत में रविवार को ट्रैक्टर से जुताई के दौरान चांदी के सिक्के एवं आभूषण से भरा कलश निकलने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को 18 चांदी के सिक्के व 270 ग्राम चांदी के आभूषण और बरामद किए हैं। इससे पहले पुलिस ने 16 सिक्के तथा एक किलो 680 ग्राम आभूषण तथा दो किलो 460 ग्राम का पीतल का कलश बरामद किया था।

सन 1860 एवं 1902 के बरामद सिक्कों पर विक्टोरिया का फोटो भी दिखाई पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि गांव निवासी किसान शौकत अली के खेत में रविवार को ग्राम सिमथला निवासी नाजिम ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर के हल में एक कलश फंसकर लुढ़क गया। चांदी के सिक्के एवं जेवर खेत में बिखर गया था। पता लगने पर नजदीक में काम कर रहे लोग चांदी के सिक्के तलाशने लगे। सिक्के तलाशने के लिए खेत की मिट्टी तक भरकर लोग घरों को ले गए। खेत में आभूषण व सिक्के निकलने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने पहले दिन 13 चांदी के सिक्के तथा एक किलो 680 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए थे। इसके बाद सोमवार को तीन चांदी के सिक्के बरामद किए। तलाश के बाद गुरुवार को पुलिस द्वारा 18 चांदी के सिक्के और 270 ग्राम आभूषण बरामद किए हैं। कुल मिलाकर अब तक 34 चांदी के सिक्के तथा एक किलो 950 ग्राम आभूषण बरामद किए जा चुके हैं। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सिक्के तथा आभूषण बरामद होने की सूचना पुलिस अधीक्षक तथा जिलाधिकारी को दे दी गई है।


Post a Comment

0 Comments