शराब की पेटी खत्म,बस 22 सौ वाली बोतलें बची हैं, मतदान से पूर्व एक प्रत्याशी का आडियो वायरल

शराब की पेटी खत्म,बस 22 सौ वाली बोतलें बची हैं, मतदान से पूर्व एक प्रत्याशी का आडियो वायरल

अमरोहा। नौगावां सादात विधानसभा उपचुनाव में किस कदर शराब बांटी गई है, इसका पर्दाफाश एक प्रत्याशी की बातचीत में हो गया। अपने उधार रुपये मांगने गए उसके ही कुछ साथियों ने उसकी बातचीत रिकार्ड कर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। इसमें वह शराब पर होने वाले खर्च व करोड़ों के लेनदेन की बात कर रहा है।

उचचुनाव में शराब पिलाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का एक मामला कुछ दिन पूर्व ही नौगावां सादात थाने में दर्ज हुआ था। अब एक प्रमुख पार्टी के प्रत्याशी की आडियो वायरल हो गई। इसमें कुछ लोग प्रत्याशी पर बकाया अपने 3.20 लाख रुपये मांगने गए हैं। रुपये मांगने पर प्रत्याशी कह रहा है कि वह संकट में है। रात भर चंदा मांगता है और दिन में चुनाव लड़ता है। यह भी कहता है कि नामांकन के बाद बिजली का बकाया सात लाख रुपये चुकाकर अनापत्ति प्रमाणपत्र लेना पड़ा है। अगर नामांकन रद हो जाता तो पार्टी प्रमुख को क्या जवाब देते। दूसरे प्रत्याशी का नाम लेकर कहता है कि उसने उसकी ही पार्टी से दूसरे प्रत्याशी को टिकट दिलाने के लिए डेढ़ करोड़ रुपये दिए थे, मगर टिकट उसको मिल गया। अपने स्कूल बिकने का भी हवाला देता है। उधार की रकम चुनाव के बाद ही वापस करने की बात कहता है। यह भी बताता है कि लोगों को पिलाने के लिए जो शराब की पेटियां मंगाई थीं, वह खत्म हो गईंं हैं। अब बड़ी बोतलें बची हैं, जिनकी कीमत 22 सौ रुपये है। कहता है कि एक आदमी एक-एक बोतल ले जा रहा है। यह भी बताता है कि इस समय बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो गया है, मगर ऊपर वाला ही चुनाव लड़ा रहा है। मतदान से एक दिन पहले वायरल हुए इस आडियो को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। साथ ही यह भी साफ हो गया है कि प्रचार के दौरान कुछ प्रत्याशियों ने किस तरह शराब का इस्तेमाल किया है।

Post a Comment

0 Comments