साइबर ठगों से रहें सावधान, मोबाइल में एप डाउनलोड करते ही खाते से उड़ गए 60 हजार रुपये

साइबर ठगों से रहें सावधान, मोबाइल में एप डाउनलोड करते ही खाते से उड़ गए 60 हजार रुपये

अमरोहा। साइबर अपराधियों ने पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर सहित दो लोगों को अपना निशाना बना लिया। ठगों ने दोनों से एक लाख पांच हजार रुपये ठग ल‌िए। इंजीनियर अपने एंड्रॉइड फोन में कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करने की कोशिश कर रहे थे। तभी उनके दो बैंक खातों से साठ हजार रुपये कट गए। जबकि दूसरे व्यक्ति को ठगों ने महिला रिश्तेदार बनकर वाट्सएप पर लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करते ही उनके खाते से 45 हजार रुपये उड़ गए। दोनों ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल दोनों मामलों में साइबर सेल ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ठगी की पहली घटना पीडब्ल्यूडी ऑफिस में तैनात इंजीनियर अब्दुल्ला के साथ हुई। बताते हैं कि अब्दुल्ला अपने एंड्रॉयड फोन पर कोई एप्लीकेशन डाउनलोड कर र‌हे थे। तभी अचानक उनके एचडीएफसी बैंक के खाते से 20 हजार और आइसीआइसीआइ बैंक के अकाउंट से 40 हजार रुपये कट गए। थोड़ी देर बाद खाते से रुपये कटने का एसएमएस मिला तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने इसकी शिकायत संबंधित बैंकों में की। जबकि, दूसरी घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला वासुदेव कॉलोनी निवासी दारा सिंह के साथ हुई। वह भी एंड्रॉयड फोन चलाते हैं। आरोप है कि बुधवार को उनके पास एक फोन आया। कॉलर ने महिला रिश्तेदार बनकर बात की। बाद में उसने दारा सिंह के खाते में 20 हजार रुपये भेजने का झांसा देकर वाट्सएप पर एक लिंक भेज द‍िया। जैसे ही दारा सिंह ने लिंक क्लिक किया वैसे ही उनके बैंक अकाउंट से 45 हजार रुपये कट गए। साइबर ठगों के शिकार दोनों पीड़ित एसपी ऑफिस पहुंचे। 


Post a Comment

0 Comments