जेसीआई जौनपुर ने यातायात सुरक्षा के लिये की साइन बोर्ड की स्थापना

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर ने संस्थाध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ के अध्यक्षता में नगर के व्यस्ततम जेसीज चौराहे पर नागरिकों की सुरक्षा दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए यातायात पालन हेतु यातायात सुरक्षा नियम लिखे हुए साइन बोर्ड की स्थापित किया। इस साइन बोर्ड का लोकार्पण मंडलाध्यक्ष आलोक सेठ ने किया जिन्होंने जन कल्याण के लिए लगाए गए यातायात नियम साइन बोर्ड के लिए जेसीआई परिवार को बधाई दिया। इसी क्रम में पूर्व मंडलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने जेसीआई जौनपुर के लिए जेसीज चौराहे के महत्व को समझाते हुए कहा कि जेसीआई द्वारा ही 39 वर्ष पूर्व इस चौराहे की स्थापना की गई थी और इस चौराहे को एक भव्य रूप दिया गया था। सरकार अभिलेखों से लेकर जन-जन तक जौनपुर के विकास व विस्तार में इस चौराहे का विशेष स्थान है। इस चौराहे से जुड़ी अपनी तमाम यादें उन्होंने सभी के समक्ष रखी। यातायात साइन बोर्ड स्थापना  के कार्यक्रम निदेशक रमेश श्रीवास्तव ने कहा कि जनकल्याण हेतु इस तरह के कार्यक्रम के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगा। इस अवसर पर नीरज श्रीवास्तव, अतुल जायसवाल, आशुतोष जायसवाल, आरिफ अंसारी, दिलीप सिंह, चित्रगुप्त वाचस्पति आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव हफीज शाह ने किया। अन्त में कार्यक्रम निदेशक रमेश श्रीवास्तव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments