एक वर्ष बाद भी बेटी को नहीं मिला न्याय तो पानी की टंकी पर चढ़े पिता और भाई,जानिए पूरा मामला

एक वर्ष बाद भी बेटी को नहीं मिला न्याय तो पानी की टंकी पर चढ़े पिता और भाई,जानिए पूरा मामला

कानपुर। कानपुर के सीमावर्ती जिले फर्रुखाबाद के शमसाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव से एक किशोरी बीते वर्ष 14 अक्टूबर को लापाता हो गई थी। बताया जाता है कि वो कोचिंग पढ़ने के लिए गई हुई थी। अगली सुबह उसका शव गांव से ही तकरीबन डेढ़ किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक पर कटा हुआ औरआपत्तिजनक स्थिति में पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलने पर मृतका की मां आदि स्वजन ने हत्या और दुष्कर्म कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया था। पुलिस ने घटना के पांच दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नही किया। इसी आरोप में तत्कालीन थाना अध्यक्ष रामबाबू गंगवार को निलंबित कर दिया गया था। पीड़ितों की ओर से आराेपितों की पैरवी किए जाने का आरोप लगाया गया। इसके बाद अधिकारियों ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया था।

एक वर्ष बाद भी नहीं निकला कोई निष्कर्ष

हालांकि मामले में कोई कार्रवाई न होने पर मृतका के पिता व भतीजा बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पीड़ितों का आरोप है कि घटना के लगभग एक वर्ष बाद भी अभी तक न तो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और न ही उनकी सुरक्षा की कोई व्यवस्था की गई है। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि कि दबंग उनको गांव में घुसने नहीं देते हैं और उन पर हमला करने की फिराक में हैं। मृतका के पिता ने आरोपितों की गिरफ्तारी व उनके परिवार को सुरक्षा और आर्थिक मदद की मांग की है। अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव, फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस, क्षेत्राधिकारी नगर व एडीएम ने मृत किशोरी के पिता को नीचे  उतारने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं, लेकिन उन्होंने कार्रवाई न होने तक नीचे उतरने से इंकार कर दिया है। 


Post a Comment

0 Comments