अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर,चार नवंबर तक फीस जमा नहीं की तो प्रवेश होगा निरस्त

अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर,चार नवंबर तक फीस जमा नहीं की तो प्रवेश होगा निरस्त

लखनऊ। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से चल रही पॉलीटेक्निक काउंसिलिंग में अब तक 10426 अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित हुईं और 6891 ने लिया प्रवेश लिया है। रविवार पांचवें चरण का परिणाम भी घोषित कर दिया गया। तीन नवंबर तक दस्तावेजों की जांच के साथ ही चार नवंबर को दोपहर दो बजे तक फीस जमा कर सकते हैं।

राजकीय में 10097, सहायता प्राप्त में 3863 और निजी संस्थानों में 1,85667 रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए लिए पांच व छह नवंबर को विकल्प भरे जाएंगे। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि चार नवंबर तक दोपहर दो बजे तक फीस जमा करनी होगी। ऐसा न करने वालों का प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा। कई जिलों में उपचुनाव को देखते हुए तीन नंवबर के बजाय चार नवंबर तक दस्तावेजों की जांच कराने की छूट दी गई है, लेकिन फीस दोपहर दो बजे तक जमा करना अनिवार्य होगा।

पांचवें चरण के चयनित अभ्यर्थी निर्धारकत 78 केंद्रों पर दस्तावेजों की जांच करा सकते हैं। बिना परीक्षा के सीधे पंजीयन कराने पाले छठें चरण की काउंसिलिंग का परिणाम सात नवंबर को घोषित होगा। चार नवंबर तक पंजीयन कराया जा सकता है। सीटों का पूरा विवरण परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

प्रवेश परीक्षा के लिए 3,90894 ने पंजीयन कराया था और उनमे से 2,40144 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए कुल सीटें 2,37835 हैं। ऐसे में आवेदन करने वाले 1,50750 अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रह गए थे। अब इनको सीधे प्रवेश का मौका मिलेगा। पांच और छह नवंबर को विकल्प भरना होगा। एक अभ्यर्थी 10 च्वाइस भर सकेगा। परिषद की वेबसाइट jeecup.nic.in से पंजीयन व जानकारी ले सकते हैं। परेशानी होने पर टोलफ्री नंबर-18001806589 के अलावा परिषद मुख्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के नंबरों 0522-2630678 और 0522-2630667 पर संपर्क किया जा सकता है।

रिक्त सीटों की संख्या

राजकीय पॉलीटेक्निक -10097
सहायता प्राप्त पॉलीटेक्निक- 3863
निजी पॉलीटेक्निक-185667



Post a Comment

0 Comments