जाम से निजात की कवायद करने वाली कोतवाली स्वयं अतिक्रमण की चपेट में

जौनपुर। पिछले कई दिनों से नगर में जबर्दस्त जाम की स्थिति बनती चली आ रही है जिसके चलते जहां वर्तमान में चल रहे शादी-विवाह के चलते लोगों को खरीददारी करने में दिक्कत हो रही है, वहीं जाम में फंसने के चलते लोग अपने गंतव्य घण्टों से देर से पहुंचते हैं। देखा जा रहा है कि जाम की सबसे बुरी स्थिति नगर के ओलन्दगंज, चहारसू, कोतवाली सहित कुछ अन्य जगह है जिसका कारण दुकान के बाहर लगाये गये सामान हैं। वहीं दूसरी ओर कोतवाली चौराहे से लेकर सब्जी मण्डी तक की स्थिति तो स्थायी है, क्योंकि कोतवाली के दीवार से सटाकर कई अस्थायी दुकानें तो स्थायी बन चुकी हैं। नगर में जगह-जगह मार्ग परिवर्तित व्यवस्था के बावजूद भी जाम लगने से लोगों विशेषकर महिलाओं व बच्चों को काफी दिक्कतों से जूझना पड़ता है। पिछले कई दिनों से जाम से जूझ लोगों का कहना है कि जब स्वयं कोतवाली जाम लगवा रही है तो नगरवासियों को जाम से कैसे निजात दिलायेगी। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि अतिक्रमण हटवाने की बात कहने वाली कोतवाली स्वयं अतिक्रमण लगवा रही है।

Post a Comment

0 Comments