अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा करेगा बार कौंसिल

अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा करेगा बार कौंसिल

जौनपुर। यूपी बार कौंसिल के चेयरमैन जानकी शरण पांडेय ने कहा कि बार कौंसिल अधिवक्तों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा तैयार है। जूनियर अधिवक्ताओं को पांच हज़ार रुपये मासिक भत्ता देने के लिए बार कौंसिल को प्रस्ताव भेज दिया गया है। शीघ्र ही उस पर क्रियान्वयन होने की संभावना है। कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ सभागार में अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी को उसका अधिकार मिलेगा। अपने स्वागत समारोह में उन्होंने कहा कि जिस अधिवक्ता का मेडिकल क्लेम व भविष्य निधि रुका है उनका चेक शीघ्र ही मिल जाएगा। कलेक्ट्रेट परिसर में कानूनी किताबों की ई-लाइब्रेरी खोलने की घोषणा की। कहा कि अधिवक्ताओं की समस्या का निस्तारण शीघ्र किया जाएगा। संघ के अध्यक्ष हरिश्चंद यादव और महामंत्री आनंद मिश्र ने अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। इस मौके पर अघिधवक्ता शिव प्रसाद मिश्र, बार के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह, रामकृष्ण पाठक, पूर्व मंत्री जयंत्री प्रसाद मिश्र, देवेद्र प्रसाद सिंह, पल्टू राम, संतोष श्रीवास्तव, बृजमोहन शुक्ल, सुधाकर प्रजापति, राजीव सिन्हा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments