मुंबई पुलिस ने अर्नब गोस्वामी को किया गिरफ्तार,जानिए क्या है मामला?

मुंबई पुलिस ने अर्नब गोस्वामी को किया गिरफ्तार,जानिए क्या है मामला?

मुंबई। मुंबई में आज सुबह एक हाइवोल्टेज घटनाक्रम देखने को मिला, जिसमें मुंबई पुलिस द्वारा रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया। रिपब्लिक टीवी ने बताया कि मुंबई पुलिस की एक टीम सुबह अर्नब के घर पहुंची और अपनी वैन में बैठाकर साथ ले गई। अर्नब ने कहा है कि उनके साथ पुलिस ने मारपीट की है। इसके साथ ही अर्नब ने पुलिस पर उनकी पत्नी, बेटे और सास-ससुर के साथ हाथापाई करने का भी आरोप लगाया है। न्यूज़  एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ अर्नब को उनके घर से अलीबाग पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।

इस मामले में मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार केंद्र सरकार के कई मंत्रियों के रडार पर आ गई है। अमित शाह से लेकर कई मंत्रियों ने इसको लेकर टिप्पणी की है। लेकिन आखिर अर्नब की गिरफ्तारी हुई क्यों और यह मामला क्या है, आइए जानते हैं...

क्यों हुई अर्नब की गिरफ्तारी?

अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद काफी देर तक इस बात को लेकर असमंजस बना रहा कि आखिर अर्नब की गिरफ्तारी हुई क्यों ? लेकिन कुछ देर बाद न्यूज़ एजेंसी पीटीआइ ने पुलिस के हवाले से जानकारी देते हुए साफ किया कि अर्नब गोस्वामी को एक इंटीरियर डिज़ाइनर की आत्महत्या से जुड़े मामले में गिरफ़्तार किया गया है। रिपब्लिक टीवी का दावा है कि अर्नब को उस मामले में गिरफ़्तार किया गया है, जो पहले ही बंद किया जा चुका है। लेकिन अब इस मामले में दोबारा जांच के आदेश दिए गए हैं।

क्या है पूरा मामला ?

अर्नब की गिरफ़्तारी का मामला एक इंटीरियर डिज़ानइर अन्वय नाइक की कथित आत्महत्या से जुड़ा है।समाचार एजेंसी पीटीआइ ने एक अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी कि आज से दो साल पहले यानि 2018 में मुंबई में एक इंटीरियर डिज़ाइनर और उसकी मां ने आत्महत्या कर ली। इस साल मई में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने घोषणा की थी कि इस मामले में फिर से जांच की गई है।

उन्होंने बताया कि इंटीरियर डिज़ाइनर अन्वय नाइक की बेटी अदन्या नाइक द्वारा एक ताजा शिकायत पर इस मामले में दोबारा जांच के आदेश दिए गए हैं। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि अदन्या ने आरोप लगाया कि अलीबाग पुलिस ने अर्नब गोस्वामी के चैनल से बकाया भुगतान न करने की जांच नहीं की थी। उन्होंने दावा किया कि इसी कारण उसने अपने पिता को छोड़ दिया और मई 2018 में दादी ने आत्महत्या कर ली।

Post a Comment

0 Comments