वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई

वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई

जौनपुर: मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने गत माह गिरफ्तार किए गए वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिभुवन सिंह ने बताया कि गत पांच अक्टूबर को मछलीशहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय, कस्बा चौकी प्रभारी विनीत मोहन पाठक और उनके सहयोगियों ने वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से चोरी की सात बाइक बरामद हुई थी। पूछताछ में प्रकाश में आए गिरोह के एक अन्य सदस्य की गिरफ्तारी की थी। आरोपित गोलू उर्फ सुदीश गिरि निवासी सैदपुर, इश्तियाक अहमद निवासी कठार, जोगेंद्र यादव उर्फ जुग्गी निवासी गांव लेदुआ, मोहन लाल गौड़ व राहुल सरोज निवासी गांव पूरा बघेला थाना सिकरारा जिला कारागार में निरुद्ध हैं। पुलिस ने गिरोह का पूरा चिट्ठा तैयार कर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को भेजा। जिलाधिकारी के अनुमोदन के पश्चात सोमवार को मछलीशहर कोतवाली में आरोपितों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट भी मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। प्रभारी दिनेश प्रकाश पांडेय ने बताया कि आरोपितों गोलू उर्फ सुदीश गिरि, इश्तियाक अहमद, जोगेंद्र यादव व मोहन लाल गौड़ के विरुद्ध कोतवाली में आठ जबकि राहुल सरोज के विरुद्ध चार मुकदमे दर्ज हैं। गैंगस्टर में निरुद्ध किए जाने विवेचना शुरू कर दी गई है। जेल में आरोपितों को बुधवार को इसका तामिला करा दिया गया।

Post a Comment

0 Comments