देवी जागरण आयोजित, भाव-विभोर हुये भक्त

सिकरारा, जौनपुर। फतेहगंज बाजार के निकट स्थित जनेवरा गांव में समाजसेवी धीरेन्द्र सिंह के घर देवी जागरण का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्वांचल के प्रसिद्ध देवी गीत गायक कन्हैया लाल यादव के गीत अगले जन्म मोहे चिरई बनइतू...  पर दर्शक भाव विभोर हो गए। गायक सचिन सागर व देवी गीत गायिका अंजलि उर्वशी ने एक से बढकर एक गीत गाकर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। पूरा पंडाल दर्शकों की तालियों व माता के जयकारों से भक्तिमय हो गया। इससे पहले देवी जागरण का शुभारंभ प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करते हुये गायक  कलाकारों को चुनरी ओढाकर कर किया। इस अवसर पर समाजसेवी धीरू सिंह, मनीष नेवादा, टीईटी संघर्ष मोर्चा के शशांक सिंह, मुकेश सिंह, विजय भारद्वाज, संजय सिंह, संतोष चतुर्वेदी, वंदेश सिंह उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments