...और जब सांसद मेनका गांधी के एक्शन में आते ही पकड़ी गई जानवर लदी पिकअप गाड़ी

...और जब सांसद मेनका गांधी के एक्शन में आते ही पकड़ी गई जानवर लदी पिकअप गाड़ी
अज़हर अब्बास
सुलतानपुर । रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं और जिले से बीजेपी सांसद मेनका गांधी का फोन आया कि पिकअप पर लादकर जा रहे जानवरों को तत्काल प्रभाव से पकड़ा जाए। सांसद का निर्देश मिलते ही कादीपुर पुलिस ने गाड़ी को पकड़ा और मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज किया है।


मामला जिले के कादीपुर कोतवाली से जुड़ा है। सांसद प्रतिनिधि रणजीत सिंह के अनुसार कादीपुर एरीये के एक व्यक्ति ने सासंद मेनका गांधी को फोन कर सूचना दिया मैडम जानवरों से भरी पिकअप गाड़ी कोतवाली की सीमा से निकल रही है। इस सूचना के बाद सांसद ने तत्काल प्रतिनिधि रणजीत सिंह और पुलिस को मामले में तत्काल प्रभाव से कार्यवाही के निर्देश दिए।



पुलिस ने भी बिना वक़्त गंवाए जौनपुर की ओर से आ रही पिकअप गाड़ी को घेराबंदी कर पकड़ा तो उसमें चार भैंसे मौजूद थीं। तत्काल पुलिस गाड़ी को लेकर कोतवाली में आई और  जानवरों को पहले आजाद कराया फिर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया।

Post a Comment

0 Comments