सूर्य के समान होता है शिक्षकः प्रो. निर्मला

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की ओर से शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर के आर्यभट्ट सभागार में अवकाश प्राप्त शिक्षक सम्मान समारोह-2020 का आयोजन किया गया। इस दौरान अवकाश प्राप्त 28 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि कुलपति निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि शिक्षक सूर्य के समान होता है, वह मन के अंधकार को दूर कर व्यक्ति का मार्गदर्शन करता है। उन्होंने समारोह में महिलाओं की उपस्थिति पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने में पुरुषों का विशेष योगदान रहा है। अधिकतर परिवार में पुरूषों का व्यवहार अब समय के साथ-साथ सकारात्मक हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं जमीन से जुड़े होने के कारण सहज, सरल हूं और सबका सम्मान करतीं हूं, पद आज है कल नहीं रहेगा लेकिन व्यक्ति के संबंध हमेशा जीवंत रहते हैं। अध्यक्षता करते हुए शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष राजीव प्रकाश सिंह ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है। विशिष्ट अतिथि डा. समर बहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षक अपने संघ के आह्वान का सम्मान करें, तभी उनकी समस्याओं का समाधान होगा। शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. विजय कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षकों की समारोह में अधिकतम संख्या से संघ को ऊर्जा मिलती है। साथ ही यह हमारी एकजुटता को भी प्रदर्शित करता है। समारोह का संचालन डा. पंकज सिंह और धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक संघ के महामंत्री डा. नीरज सिंह ने किया। वित्त अधिकारी एमके सिंह, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह और शिक्षक नेता डा. दिनेश सिंह ने भी विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर डा. सरोज सिंह, प्रो. मानस पांडेय, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. अजय द्विवेदी, सहायक कुलसचिव अमृत लाल, अजीत कुमार सिंह, सुश्री बबिता, डा. आलोक सिंह, एनएसएस समन्वयक राकेश यादव, रोवर्स रेंजर के समन्वयक डा. जगदेव, डा. विजय तिवारी, डा. अनुराग मिश्रा, डा. गीता सिंह, डा. माया सिंह, डा. शीला मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments