सत्य, ईमानदारी व परिश्रम पुरुषार्थ से कमाया धन है जो देता है सुख-समृद्धिः डा. अखिलेश

चौकियां धाम, जौनपुर। पूर्वांचल की आस्था का केंद्र मां शीतला चौकिया धाम में चल रहे श्रीराम कथा विश्राम दिवस के 5वें दिन कथा वाचक डा. अखिलेश पाठक ने बताया कि सत्य, ईमानदारी व परिश्रम पुरुषार्थ से कमाया धन है जो परिवार में सुख, शांति, धन, वैभव व यश प्रदान करता है। वहीं दूसरी तरफ  छल, कपट व पाप से कमाया धन परिवार में अशांति, दुःख, दलिद्रता व पतन का कारण बनता है। श्रीराम कथा सत्य, अहिंसा व धर्म के मार्ग पर मानव को ले जाता है। इसी क्रम में वाराणसी से पधारे कथा वाचक डा. मदन मोहन मिश्रा ने कहा कि मानव को अपने जीवन में पूजा-पाठ व धर्म-कर्म करते रहना चाहिए। सांसों का कोई भरोसा नहीं है। यह मानव तन पाने के लिए देवता भी लालाइत रहते हैं। जब जीव का भाग्य उदय होता है तब कर्मों की प्रधानता से जीव का जन्म मावन तन में अवतरित होता है। यज्ञ, हवन, पूजन, सत्संग, कीर्तन करने मात्र से ही मानव जीवन का कल्याण होता है। प्राणी अपने सत्य व धर्म कर्मों के कारण ही सद्गति प्राप्त करता है। धर्म-कर्म करने से ही परमात्मा जीव को उत्तम लोक प्रदान करते हैं। इस अवसर पर मदन गुप्ता, त्रिलोकीनाथ श्रीमाली, शिव आसरे गिरी, सुरेंद्र गिरी, राहुल यादव, राम आसरे साहू, धीस श्रीमाली, दीपक राय, पूजा गुप्ता, शिवानी गुप्ता सहित तमाम कथाप्रेमी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments