केमिकल फैक्ट्री में धमाके से दो लोगों की मौत,एक घायल

केमिकल फैक्ट्री में धमाके से दो लोगों की मौत,एक घायल

अमरोहा। गुजरात के अहमदाबाद में केमिकल फैक्ट्री में हुए हादसे में मंडी धनौरा के ग्राम लोदीपुर बामजरा निवासी दो लोगों की मौत हो गई जबकि अमरोहा का एक युवक घायल हो गया। सूचना पाकर स्वजनों में शोक की लहर दौड़ गई। अहमदाबाद में रह रहे गांव के अन्य लोग शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे गांव लेकर आने की तैयारी में जुटे हैं।

थाना क्षेत्र के गांव लोदीपुर बामजरा निवासी कलुआ व यूनुस गुजरात के अहमदाबाद में कपड़े के गोदाम में काम करते थे। बताते हैं कि इस कपड़ा गोदाम के निकट एक केमिकल फैक्ट्री है। इसमें लगा बायलर बुधवार सुबह अचानक तेज धमाके संग फट गया। धमाका इतना तेज था कि कपड़ा गोदाम का लिंटर भी भरभरा कर गिर गया। इसकी चपेट में आकर कलुवा व यूनुस की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अमरोहा के ईदगाह निवासी शमशाद गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय प्रशासन ने रेस्क्यू कर किसी तरह शवों को बाहर निकाला। यूनुस को वहीं के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में इसकी सूचना स्वजनों को दी गई । सूचना पाकर गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक कलुवा के चार बेटे व एक बेटी है। वही यूनुस के भी चार बच्चे हैं। कलुवा के पुत्र शाहरुख ने बताया कि गांव के कुछ लोग अहमदाबाद में रहते हैं जिन्होंने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया है।  

Post a Comment

0 Comments