एमएलसी चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन

एमएलसी चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन
जौनपुर । मल्हनी विधानसभा उपचुनाव के बाद अब जिला निर्वाचन विभाग स्नातक व शिक्षक एमएलसी चुनाव की तैयारी में लग गया है। इसके लिए नोडल आफिसर की नियुक्ति कर दी गई है तो कार्मिकों की तैनाती भी की जा रही है। जिले में स्नातक एमएलसी में 48 हजार 389 मतदाता हैं तो शिक्षक एमएलसी में छह हजार 598 मतदाता। चुनाव के लिए तैयारी तेज हो रही है।

स्नातक व शिक्षक एमएलसी का चुनाव पूर्वांचल के आठ जिलों के मतदाताओं को लेकर होगा। इसके लिए वाराणसी में नामांकन प्रक्रिया चल रही है। मतदान एक दिसंबर को सभी जिलों में होगा। इसमें जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, बलिया, वाराणसी, सोनभद्र, मीरजापुर व भदोही जिले के स्नातक व शिक्षक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए जिले में कुल 22 मतदान केंद्र व 72 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। जिले के सभी 21 ब्लाक व कलेक्ट्रेट मुख्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां पर मतदान किया जाएगा। इस चुनाव को संपन्न कराने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाई गई है। इसमें ब्लाक से लेकर जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी लगाए जा रहे हैं। स्नातक एमएलसी में पुरुष मतदाताओं की संख्या 33 हजार 929 तो महिला मतदाताओं की संख्या 14 हजार 460 है। वहीं शिक्षक एमएलसी के लिए पुरुष शिक्षक मतदाता पांच हजार 346 व महिला शिक्षक मतदाता एक हजार 252 हैं। इस बाबत जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार ङ्क्षसह ने कहा कि तैयारियां पूरी हो चुकी है। मतदाता सूची के आधार पर निष्पक्ष चुनाव कराया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments