कोतवली परिसर में हुई स्वर्णकार समाज की बैठक

शाहगंज, जौनपुर। रविवार को स्वर्णकार समाज व कोतवाली पुलिस की हुई संयुक्त बैठक में सुरक्षा की दृष्टि से सोने चांदी की दुकानों पर व्यवसाई ने सीसीटीवी कैमरे लगवाने का निर्णय लिया है। साथ ही दीपावली पर्व के बाद सोने-चांदी की दुकानें शाम के 7 बजे ही बन्द कर दी जाएगी। यह फैसला सर्वसम्मत से लिया गया है। नगर में सोने चांदी के व्यवसाय जुड़े स्वर्ण समाज के लोगों की एक बैठक कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार की अध्यक्षता में हुई जहां व्यवसाइयों ने अपनी दुकान सहित अन्य दूसरे सुरक्षा के बारे पुलिस से विचार-विमर्श किया। बैठक में यह फैसला लिया गया कि सोने-चांदी के प्रत्येक दुकानों पर व्यवसाई सीसीटीवी कैमरे लगवाएंगे और आगे दीपावली पर्व के उपरांत सोने-चांदी की दुकानें शाम के 7 बजे बन्द कर दी जाएगी। विशेष परिस्थिति में पुलिस को जानकारी देकर ही सोने-चांदी के व्यवसाई सात बजे के बाद खोल सकेंगे। यह फैसला सुरक्षा की दृष्टि से व्यवसाईयों की हितों को देखते हुए लिया गया।

Post a Comment

0 Comments