शिया समुदाय ने हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया

जौनपुर। हजरत मुहम्मद मुस्तफा (स.अ.व) की वेलादत पर इमाम खुमैनी रहमतुल्लाह ने 12 से 17 रबीउल अव्वल के दिनों को हफ्त-ए-वहदत  करार दिया था। इसी क्रम में 17 रबीउल अव्वल को हफ्त-ए-वहदत का समापन हुआ। 17 रबीउल अव्वल को पैगम्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद मुस्तफा एवं इमाम जाफरे सादिक की वेलादत पर शेख नूरूल हसन मेमोरियल सोसाएटी द्वारा मखदूम शाह अढ़न में शेख नूरूल हसन मेमोरियल सोसाएटी के संरक्षक शेख हसीन अहमद की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ जहां जामिया इमानिया नासिरया जौनपुर के लेक्चरर मौलाना ऊरुज हैदर खां, वरिष्ठ चिकित्सक डा. शमीम अहमद खां एवं वरिष्ठ समाजसेवी सैय्यद परवेज हसन को अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मौलाना ऊरुज हैदर खां ने कहा कि हजरत मुहम्मद मुस्तफा की सीरत पर अमल करके मुसलमानों को आदर्श समाज की स्थापना करनी चाहिए। इस दौरान कोरोना जैसी गम्भीर बीमारी को जल्द से जल्द खत्म होने की दुआ की गयी। सैय्यद असलम नकवी ने मुसलमानों में एकता पर बल दिया तो सोसाएटी के प्रबन्धक शेख अली मंजर डेजी ने आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर तालिब रजा, शकील एडवोकेट, मोहम्मद नासिर रजा, मोहम्मद जावेद आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments