पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार,तीन फरार

पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार,तीन फरार

सम्भल। कोतवाली थाना क्षेत्र में चन्‍दौसी रोड पर पुलिस की कार सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देखकर बदमाशों ने गांव की तरफ गाड़ी को मोड़ दिया। पीछा करते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस को अपनी ओर आता देख बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एक बदमाश व कांस्टेबल गोली लगने से घायल हो गए। इस बीच कार सवार अन्य तीन बदमाश मौके से फरार हो गए।

मुठभेड़ की जानकारी मिलने पर हयातनगर और नखासा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायल सिपाही व बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरुवार की सुबह कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक कार में सवार होकर कुछ बदमाश चन्‍दौसी रोड की तरफ जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने थाना क्षेत्र में सम्भल चन्‍दौसी मार्ग पर मोहम्मदपुर टांडा पुलिस चौकी के पास घेराबंदी कर ली, इसी बीच उन्हें एक कार आते हुए दिखाई दी, जिसे रोकने का इशारा किया तो बदमाशों ने कार को टांडा से गांव हाफिजपुर की ओर मोड़ दिया। इस पर पुलिस टीम उनका पीछा करने लगी। कार क्षेत्र के गांव हाफिजपुर के पास पहुंची तो बदमाशों ने कार को फिर आलमपुर की ओर मोड़ दिया, लेकिन पुलिस बराबर उनका पीछा करती रही। पुलिस को अपने पीछे आता देख कार सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग करनी शुरू कर दी, इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जबकि सिपाही प्रिंस के हाथ में गोली लगी। इस बीच बदमाश के साथ मौजूद तीन अन्य साथी भागकर वहींं जंगल में छिप गए। पुलिस ने घायल बदमाश को पकड़ ल‍िया। पूछताछ के दौरान घायल बदमाश ने अपना नाम सादिक निवासी मोहल्ला बरखेरियान सरायतरीन थाना हयातनगर बताया। पुलिस घायल बदमाश व सिपाही को जिला अस्पताल भेजकर अन्य बदमाशों की तलाश में जुट गई। सूचना मिलने पर सीओ अरुण कुमार सिंह नखासा व हयातनगर थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए।


Post a Comment

0 Comments