कांग्रेस को बचाना है तो ग़ैर नेहरू ख़ानदान का बने अध्यक्ष : सिराज मेहंदी

कांग्रेस को बचाना है तो ग़ैर नेहरू ख़ानदान का बने अध्यक्ष : सिराज मेहंदी
जौनपुर । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी ने शिया कालेज में पत्रकार वार्ता के दौरान अपनी ही पार्टी पर सवालिया निशान लगाते हुए कांग्रेस को मज़बूत करने के लिए ग़ैर नेहरू खानदान का अध्यक्ष होने की बात कह दी । उन्होंने कहाकि देश की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस पार्टी है मगर कहीँ सीरियस नहीं है अगर कांग्रेस पार्टी सीरियस नहीं होगी तो देश की स्थिति और बुरी होगी । उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियां अपने अपने प्रदेश तक सीमित हैं सिर्फ़ कांग्रेस पार्टी ही देश के कोने कोने तक है इसलिये कांग्रेस पार्टी को निचले स्तर तक चिंतन करने की ज़रूरत है । इसके लिये ग़ैर नेहरू खानदान का अध्यक्ष चुनने की ज़रूरत पड़े तो ऐसा कांग्रेसियों को बोलना पड़ेगा अगर कांग्रेस को बचाना है तो।
सिराज मेंहदी ने कहा कि भारत देश महात्मा गांधी की अगुवाई में आज़ाद हुआ उसके बाद पण्डित जवाहरलाल नेहरू,मौलाना अबूल कलाम आज़ाद,सरदार वल्लभ भाई पटेल,भीमराव अंबेडकर ने मिलकर एक संविधान बनाया और देश में क़सम खाई गयी कि सविंधान की रक्षा की जायेगी मगर मौजूदा सरकार सविंधान की धज्जियां उड़ा रही है लोकतंत्र ख़त्म करके राजतंत्र की ओर ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में लोकतंत्र का गला घोंटा गया है प्रत्याशियों को जीतने के बाद भी सर्टिफिकेट नहीं दिया गया ऐसा 16 सीटों पर हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी और आर एस एस को लोग जो कर रहे हैं तो क्या ऐसी स्थिति में देश में लोकतंत्र रह जायेगा। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेश सिंह , बृजेश मिश्रा आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments