टीवी चैनल के पत्रकार को धमकी,बसपा प्रत्याशी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
नौगावां सादात विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में नामांकन कराने के बाद से ही चर्चा में रहे बसपा प्रत्याशी फुरकान अहमद मतगणना के दौरान भी अपनी हरकतों की वजह से कार्रवाई की जद में आ गए। मतदाताओं को शराब परोसने का वीडियो वायरल होने या ऑडियो वायरल होने के कारण काफी चर्चा में रहे फुरकान अहमद मंगलवार को पराजित होने के बाद मतगणना स्थल से बाहर जा रहे थे। वहां उन्हें मीडिया कर्मियों ने घेर लिया। इस पर वह भड़क गए थे। उन्होंने एक टीवी चैनल के पत्रकार को खुलेआम धमकी दी थी। साथ ही अन्य पत्रकारों को भी अपशब्द कहे थे। वहां मीडिया कर्मियों द्वारा घेरे जाने पर फुरकान बच कर निकल गए थे। अब मंगलवार देर रात टीवी चैनल के पत्रकार ने फुरकान के खिलाफ तहरीर दी थी। इस पर पुलिस ने फुरकान अहमद निवासी गांव सैदपुर इम्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसओ देहात सुरेश गौतम ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
0 Comments