लखनऊ में चल रहे उपवास कार्यक्रम में जौनपुर के तमाम शिक्षक हुये शामिल

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष चेत नारायण सिंह के नेतृत्व में वित्तविहीन शिक्षकों को आर्थिक मदद/मानदेय, पुरानी पेंशन बहाली, अद्यतन कार्यरत शिक्षकों के विनियमितीकरण सहित 11 सूत्रीय मांगों के चल रहे सतत उपवास कार्यक्रम में शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ में जनपद से भी कई शिक्षक शामिल हुये। जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह के नेतृत्व में जनपद से शामिल शिक्षक नेताओं में प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, जिला मंत्री प्रमोद सिंह, संगठन मंत्री केशनाथ तिवारी आदि प्रमुख रहे। मीडिया को प्रेषित विज्ञप्ति में जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह ने बताया कि आगामी 1 दिसम्बर को वाराणसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद चुनाव के बाद शिक्षक समस्याओं को लेकर संघर्ष को सदन से लेकर सड़क तक लड़ा जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने कहा कि जौनपुर संघर्ष को अपनी पूंजी मानता है। जिला मंत्री प्रमोद सिंह ने शिक्षक साथियों से एकजुट होने की अपील किया।

Post a Comment

0 Comments