बिहार चुनाव:

राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नए मुख्‍यमंत्री के रूप में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अध्‍यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज शाम 4:30 बजे राजभवन (Raj Bhawan) में शपथ ग्रहण करेंगे। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी मौजूद रहेंगे। इसके पहले अमित शाह की मौजूदगी में मंत्रियों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी। नीतीश कुमार पहले पटना के गांधी मैदान (Patna Gandhi Maidan) में शपथ लेते रहे थे, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण (CoronaVirus Infection) को देखते हुए शपथ ग्रहण समारोह सीमित लोगों की मौजूदगी में राजभवन में आयोजित किया गया है। 
      अमित शाह की मौजूदगी में तय होंगे बीजेपी के मंत्री 





बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह के पहले तीन बजे गृहमंत्री अमित शाह पटना पहंच रहे हैं। उनकी मौजूदगी में बीजेपी कोटे के मंत्रियों के नाम फाइनल किए जाएंगे। माना जा रहा है कि उसी वक्‍त उपमुख्‍यमंत्री के नाम की भी घोषणा की जाएगी। अमित शाह शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होंगे।

Post a Comment

0 Comments