CM योगी की अपील के बाद प्रदेश की जनता मना रही है देसी दिवाली

गांवों में बने गोबर व मिट्टी के दीयें शहर के घरों को करेंगे रोशन

मुख्‍यमंत्री की अपील के बाद प्रदेश की जनता मना रही है देसी दिवाली

स्‍वयं सहायता समूह ने बेच दिए 2 लाख से अधिक दीयें

लोगों को पसंद आ रही हैं गांवों में बनी मूर्तियां व दीयें

मूर्ति और दीये बनाने के कारोबार से जुड़ी मुस्लिम महिलाएं भी
 
तालिब ज़ैदी

लखनऊ । ग्रामीण इलाकों में महिलाओं के द्वारा तैयार किए जा रहे मिट्टी व गोबर के डिजाइनर दीयों से शहरवासियों की दिवाली खास होगी।
 स्‍वयं सेवी संस्‍थाओं की महिलाएं दीयों को आकर्षक रंगों से भर कर उन पर खूबसूरत कला-कृतियां बना रही है।अकेले लखनऊ में स्‍वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं दो लाख से अधिक दीयें बेच चुकी हैं।दीयों को आमजन तक पहुंचाने के लिए राष्‍ट्रीय आजीविका मिशन की ओर से मेलों को आयोजन किया जा रहा है।इसमें दीयें खरीदने के लिए बड़ी संख्‍या में लोग जुट रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments