बिजली विभाग का गजब खेल,16 महीने से बंद दुकान में खर्च हो गई दो लाख रुपये की बिजली

बिजली विभाग का गजब खेल,16 महीने से बंद दुकान में खर्च हो गई दो लाख रुपये की बिजली

मुरादाबाद। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम केे प्रबंध निदेशक के निर्देश के बाद भी बिजली अधिकारी और कर्मचारी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। उपभोक्ता के समाधान के लिए बिजलीघरों पर शिविर भी लगाए जा रहे हैं लेकिन, नतीजा सिफर है। बिजली अधिकारियों और कर्मचारियों का एक कारनामा सामने आया है। मुरादाबाद में 16 माह से बंद एक दुकान का बिजली बिल दो लाख रुपये का बना दिया गया। इतना लंबा चौड़ा बिजली बिल देख उपभोक्ता के भी होश उड़ गए।

जिले में शिविर के माध्यम से उपभोक्ताओं की समस्याओं का निदान करने के दावेे किए जा रहेे हैंं। इसमें ही एक अजब मामला रविवार को आया। ताड़ीखाना स्थित एक दुकान 16 माह से बंद थी। सौरव पाल ने टाउन हाल बिजलीघर पर संपर्क किया। पहले सात हजार का बिल बताया गया। दुकानदार ने बिल जमा करा दिया। इसके बाद मीटर स्क्रीि‍निंंग के नाम पर दो लाख रुपये का बिला बना दिया गया। इसके बाद उसकी लाइन भी काट दी गई। हालात ये हो गए कि उपभोक्ता समाधान शिविर में चक्कर काटता रहा लेकिन, एसडीओ और अवर अभियंता उपभोक्ता की समस्या सुनने को तैयार नहीं है। इस दौरान पांच बार लाइनमैन बिजली काटकर जा चुके हैं। इस बात को लेकर उपभोक्ता ने प्रबंध निदेशक पश्चिमांचल को ट्वीट करके पूरे मामले की जानकारी दी है। अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि उपभोक्ता की समस्या का समाधान कराया जाएगा। जिसके स्तर से गड़बड़ी हुई हैै उसके खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे। शिविर में मीटर से जुड़ी समस्याओं को लेकर पहुंच रहे लोगों की परेशानी को दूर किया जा रहा है। 

Post a Comment

0 Comments