500 मीटर दूर खड़ी थी पुलिस, दबंग भूमाफियाओं ने घर में घुसकर चाचा-भतीजे पर दागी गोलियां

500 मीटर दूर खड़ी थी पुलिस, दबंग भूमाफियाओं ने घर में घुसकर चाचा-भतीजे पर दागी गोलियां

अज़हर अब्बास

सुलतानपुर


एसडीएम के आदेश पर कुर्क की गई इमाम बारगाह की जमीन पर पुलिस मुस्तैद थी। उक्त स्थल से पांच सौ मीटर दूर पर दबंग भूमाफियाओं ने इमाम बारगाह के केस की पैरवी कर रहे दो लोगों पर घर में घुसकर गोलियां दाग दी। फायर की आवाज सुनकर जब तक पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचते तब तक आरोपी दबंग हवा में तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। घायल दोनो लोगों को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां हालत नाजुक देख डाक्टर ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है़। वहीं बुधवार को डीएम-एसपी ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मातहतों को उचित दिशा निर्देश दिए।

गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के मूंगर गांव का मामला


जानकारी के अनुसार गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के मूंगर गांव में पूर्व प्रधान कलाम ने जेसीबी लगवाकर बीते गुरुवार को इमामबाड़े की दीवार ढहवा दिया था। केस में पुलिस ने कई एक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस बात से बौखलाए पूर्व प्रधान और उसके समर्थकों ने मंगलवार देर शाम जावेद पक्ष के कर्रार हुसैन (65) और उनके भतीजे वकार (19) को घर में घुसकर गोली मार दी। फायरिंग से गांव में दहशत फैल गई, वहीं परिवार वाले गंभीर अवस्था में दोनो घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। इमरजेंसी में इलाज कर रहे डाक्टर मनीष यादव ने बताया कि दोनो को तीन-तीन छर्रे लगे हैं, छर्रे निकालकर दोनो को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है़।
बता दें कि उधर घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी सतीश चंद्र शुक्ल दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे। बुधवार दोपहर डीएम रवीश गुप्ता, एसपी शिवहरी मीणा मूंगर गांव पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। 


पुलिस और वादी की ओर से दबंग भूमाफियाओं पर दर्ज हो रहा केस


मूंगर गांव में फायरिंग की घटना के बाद ये तो तय हो गया कि दबंग भूमाफियाओ में खाकी का खौफ नही रहा। वो इसलिए कि पांच दिन पूर्व दबंगों ने जिस इमामबारगाह की दीवारो पर जेसीबी चलवाई थी वो प्रापर्टी एसडीएम के आदेश पर पुलिस कस्टडी में है़। घटना के बाद से पुलिस वहां बराबर पहरा दे रही। लेकिन पहले और अब पुलिस से बेखौफ दंबग आपराधिक वारदात को दिलेरी से अंजाम देते चले आ रहे। वैसे इस मामले में सीओ जयसिंहपुर दलबीर सिंह ने बताया कि वादी मुकदमा इमाम हैदर की तहरीर पर दबंग भूमाफिया अब्दुल कलाम, दिलशाद, लल्लन और मोयददीन और ईसा के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है़।

Post a Comment

0 Comments