84वें संस्थापना दिवस पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

पराऊगंज, जौनपुर। कुटीर पीजी कालेज चक्के में 84वां संस्थापना दिवस और गीता जयंती का आयोजन हुआ जो कुटीर संस्थान के तीनों इकाइयों के सहयोग से कुटीर पीजी कालेज द्वारा आयोजित था जहां प्राथमिक चिकित्सा इकाई प्रकोष्ठ द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। संयोजक डा. श्रीनिवास तिवारी एवं प्रभारी/पत्रकार पंकज मिश्रा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 डा. राजाराम शुक्ल जी रहे। कार्यक्रम में आए आगंतुकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि डा. अजयेंद्र दूबे एवं विशिष्ट अतिथि पूविवि डा. अजय द्विवेदी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य मेजर डा. रमेशमणि त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम को कुलपति प्रो. डा.  राजाराम शुक्ल, कालेज के प्रबन्धक डा. अजयेंद्र दूबे, पत्रकार पंकज मिश्रा, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. श्रीनिवास तिवारी सहि अन्य वक्ताओं ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर डा. अशोक पाण्डेय, डा. सीबी पाठक, डा. नागेन्द्र प्रताप मिश्र, विकास सिंह, पूजा मिश्रा, योगाचार्य शम्भू यादव, बीएड विभाग के छात्र शिवम मिश्रा, बी.एस.सी के नीरज मौर्य, स्वीटी कश्यप, श्वेता सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments