शिखा व सारिका ने परिवार सहित जनपद का नाम किया रोशन

जौनपुर। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के जूनियर रिसर्च फेलोशिप (यूजीसी जेआरएफ) परीक्षा उत्तीर्ण करके तमाम होनहारों ने परिवार सहित पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। इसी तरह एक नाम शिखा दूबे का है जो भोलानाथ दूबे व श्रीमती मंजू दूबे की पुत्री हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी ग्राण्ट कमीशन के जूनियर रिसर्च फेलोशिप परीक्षा उत्तीर्ण किया है। नगर के शकरमण्डी सुल्तानपुर हाय निवासी शिखा दुबे पीएचडी की शोध छात्रा हैं जो रिसर्च स्कालर के रूप में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फाइनेंस विभाग के प्रोफेसर अजय द्विवेदी के नेतृत्व में शोध कर रही हैं। इस बाबत पूछे जाने पर शिखा दुबे ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शोध निर्देशक अजय द्विवेदी सहित अन्य सहयोगियों को दिया है।
इसी तरह नगर के मुरादगंज की सारिका ने लगातार दूसरी बार नेट की परीक्षा पास कर क्षेत्र, परिवार व जनपद का नाम किया रोशन किया। सारिका आशीष श्रीवास्तव की पत्नी हैं जिन्होंने इससे पहले दिसम्बर 2019 में इस परीक्षा को पास किया था। इनके पति आशीष श्रीवास्तव जनहित स्नातकोत्तर महाविद्यालय जलालपुर में कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। सारिका टीडी कालेज से हिंदी विषय में प्राचार्य डा. सरोज सिंह के निर्देशन में पीएचडी कर रही हैं। अपनी सफलता के बारे में सारिका ने बताया कि शोध निर्देशक डा. सरोज सिंह, अर्जुन, नीरज का विशेष सहयोग रहा। लगातार दूसरी बार नेट की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर परिवार सहित पूरे जनपद में हर्ष का माहौल है।

Post a Comment

0 Comments