शिवांगी प्रथम, राहुल द्वितीय व सूरज तृतीय, किये गये पुरस्कृत

जौनपुर। श्री संकट मोचन संगठन (ट्रस्ट) नखास द्वारा शाही पुल के बगल स्थित गोपी घाट पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये दर्जनों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जहां 50 में 49 अंक पाकर शिवांगी कश्यप प्रथम आयी। इसी तरह राहुल निषाद ने 35 अंक और सूरज कुमार ने 32 अंक पाकर क्रमशः द्वितीय व तृतीय आये। निर्णायक मण्डल में डा. अंजना सिंह, सीमा तिवारी, अर्चना तिवारी, डा. रमेश सिंह, प्रदीप तिवारी एवं आदित्य चौधरी रहे। इस मौके पर सूरज निषाद की देख-रेख में आये अतिथियों द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय के अलावा अन्य प्रतिभागियों व सहयोगियों को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। साथ ही देर शाम को छोटे बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जहां एकल एवं समूह में की गयी प्रस्तुति पर कलाकारों को जिलाधिकारी दिनेश सिंह, शरद साहू, नितिन जायसवाल सहित अन्य लोगों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन रितेश जायसवाल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सूरज पण्डा, डा. मुकेश श्रीवास्तव, तलवारबाज अजय निषाद, मनोज निषाद, अखिलेश निषाद, पुल्लू निषाद, राकेश निषाद, राजू, संजय, अरविन्द निषाद, रामू निषाद, बच्चा निषाद सहित तमाम लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। अन्त में सूरज निषाद ने समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments