दिव्यांग धर्मा देवी की समस्या को लेकर एसडीएम से मिलीं डा. अंजना

जौनपुर। हिन्दू भगवा वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष डा. अंजना सिंह नगर के वाजिदपुर दक्षिणी निवासिनी दिव्यांग धर्मा देवी के परिजनों के साथ उपजिलाधिकारी से मिली। साथ ही पत्रक के साथ दिव्यांग एवं उनके परिजनों की दयनीय स्थिति से अवगत कराते हुये सरकार द्वारा सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने की मांग किया। उन्होंने बताया कि गत दिवस समाचार पत्रों से मिली जानकारी के आधार पर वह अपनी पूरी टीम के साथ उक्त दिव्यांग महिला से मिली। उसकी समस्याओं को सुनते हुये निवारण करने का आश्वासन देते हुये लग भी गयीं। उपजिलाधिकारी व क्षेत्रीय सभासद से दूरभाष के माध्यम से संपर्क करते हुये डा. अंजना सिंह ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाने की बात की। इस अवसर पर डा. अंजना सिंह के साथ प्रदेश संगठन महामंत्री सनो सिंह, जिलाध्यक्ष रेनू सिंह, जिला संगठन मंत्री मोनी गुप्ता, जिला संगठन महामंत्री अर्चना त्रिपाठी, जिला संगठन मंत्री रोशनी सिंह सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहीं।

Post a Comment

0 Comments