रालोद ने किसान विरोधी कानून के खिलाफ राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

जौनपुर। राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह के नेतृत्व मंे पार्टीजनों ने बुधवार को महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद सिटी मजिस्टेªट को सौंपा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डा. सिंह ने कहा कि कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) 2020, कृषि (सशक्तीकरण एवं संरक्षण), कीमत, आश्वासन और कृषि सेवा करार कानून 2020 तथा आवश्यक वस्तु संशोधन कानून 2020 जैसे किसान विरोधी कानून को तत्काल वापस लिया जाय। उन्होंने कहा कि किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की भावना के अनुरूप देश के सभी अन्नदाता खुशहाली के साथ देश की अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व योगदान कर सकें, इसको देखते हुये केन्द्र सरकार किसान विरोधी कानून को समाप्त करे। इस अवसर पर प्रदेश सचिव सुनील सिंह, साहब लाल यादव, डा. एसए रिजवी, प्रेमचन्द्र विश्वकर्मा, शमशाद अहमद खान सहित तमाम पार्टीजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments